जगदलपुर

CG News: भगवान सोसन पालिन माता मंदिर में वार्षिक मड़ई, 70 वर्षों से जारी परंपरा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

CG News: इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं के गोट और मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उत्सव में भाग लिया, जिससे आयोजन का धार्मिक और सामाजिक महत्व और भी बढ़ गया।

less than 1 minute read
भगवान सोसन पालिन माता मंदिर में वार्षिक मड़ई (Photo-Patrika)

CG News: बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर से लगे ग्राम धनपुंजी में स्थित भगवान सोसन पालिन माता मंदिर में इस वर्ष भी परंपरागत वार्षिक मड़ई एवं जात्रा उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन स्वर्गीय पंडित रामनारायण किरताने द्वारा स्थापित मंदिर में लगातार 70 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जो क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है।

CG News: स्थानीय जनजीवन की झलक

मंदिर निर्माण समिति के सदस्य जितेन्द्र नाथ देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी मंगलवार को आयोजित इस परंपरागत मड़ाई में आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन स्थल पर विशाल ग्राम बाजार भी सजा, जिसमें स्थानीय जनजीवन की झलक देखने को मिली।

श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान सोसन पालिन माता के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर ठाकुर ने मड़ाई उत्सव में पहुंचे सभी देवी-देवताओं की पूजा कर पारंपरिक विधि से सम्मनित किया।

धार्मिक और सामाजिक महत्व और भी बढ़ा

CG News: इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं के गोट और मंडल के प्रतिनिधियों ने भी उत्सव में भाग लिया, जिससे आयोजन का धार्मिक और सामाजिक महत्व और भी बढ़ गया। यह आयोजन न केवल ग्राम धनपुंजी के लिए, बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र के लिए सांस्कृतिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है, जिसमें हर वर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की भागीदारी इस परंपरा की निरंतरता और महत्ता को दर्शाती है।

Updated on:
22 May 2025 02:29 pm
Published on:
22 May 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर