CG News: संयुक्त संचालक द्वारा अवकाश आवेदन में गलत जानकारी और समय पर विद्यालय न खोलने के लिए कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक पीताबर साहू को निलंबित कर दिया गया है।
CG News: बस्तर ब्लॉक के बकेल संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला खुटगुड़ा में शुक्रवार को संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय सुबह 10 बजे तक बंद पाया गया और कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। इस दौरान एक एप्लीकेशन प्रस्तुत की गई, जिसमें लिखा था ‘‘आज मेरी तबीयत खराब है।’’
लेकिन एप्लीकेशन में कोई तिथि नहीं लिखी गई थी, जिसे एक शिक्षक द्वारा 25 जुलाई की तिथि भरकर अग्रेषित कर दिया गया। जब शिक्षक से इस संबंध में पूछा गया, तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका। संयुक्त संचालक द्वारा अवकाश आवेदन में गलत जानकारी और समय पर विद्यालय न खोलने के लिए कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक पीताबर साहू को निलंबित कर दिया गया है।