CG News: बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण ने अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करवाने भाजपा के सांसद, विधायक को फुर्सत नहीं।
CG News: डिमरापाल शहीद महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन मशीन के सुधार के लिए और हॉस्पिटल में व्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतर बहाली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुुरुवार को मेकॉज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जमीन पर बैठकर जवाबदारों के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य और ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग के नेतृत्व में पूर्व विधायक रेखचंद जैन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय की उपस्थिति में हॉस्पिटल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि लगभग दो महीनों से डिमरापाल शहीद महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन की मशीन खराब है साथ ही हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। जिसकी बहाली को लेकर कॉंग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
भाजपा सरकार जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फैल हो चुकी है और स्थानीय विधायक आज पर्यंत तक इसकी सुध तक नहीं ली। इससे मालूम पड़ता है कि स्थानीय विधायक, सांसद को जनता के प्रति कोई सहानुभूति नही है। उन्होंने कहा, दंतेवाड़ा अस्पताल में आंख के इंफेक्शन वाले मरीजों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है।
वहां पर दवाएं खत्म हो गई है और भाजपा सरकार अपनी वाहवाही बटोर रही है। कुल मिलाकर यह सरकार जनहित कार्यों और सुविधाओं को देने में पूरी तरह असमर्थ है। अगर 10 दिनों के अंदर सिटी स्कैन मशीन की सुधार न होती है और हॉस्पिटल में व्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं हुई तो कॉंग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
CG News: पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया, भाजपा सरकार जनता को उनकी स्वास्थ्य सुविधाएं ही नंही दे पा रही है। आज विगत दो महीनो से मशीन खराब है और आज तक किसी भी भाजपा के नेता, सांसद, विधायक द्वारा आकर इसकी बहाली के लिए किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई है। संभाग के दुरदराज से आने वाले लोगों ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं-बहनों सहित शहर की जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।