जगदलपुर

CG NEWS: आबकारी अमले ने छत्तीसगढ़ में जब्त की एमपी की 63 लीटर शराब, आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS: आबकारी अमले ने रेटावण्ट में एमपी की 63 लीटर शराब जब्त की। जिसकी कुल मात्रा 63 लीटर थी। शराब की कीमत 65 हजार रुपए है।

less than 1 minute read

CG NEWS: आबकारी आयुक्त आर. संगीता और बस्तर कलेक्टर हरिस एस. के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रहास यदू के मार्गदर्शन में बनी टीम ने रेटावण्ड के निवासी मुना बघेल पिता स्व. रजपाल के रहवास मकान की तलाशी 180 एमएल वाले 350 नग गोवा शराब जब्त की।

CG NEWS: कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

शराब मध्यप्रदेश से बिक्री के लिए लाई गई थी। जिसकी कुल मात्रा 63 लीटर थी। शराब की कीमत 65 हजार रुपए है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34(2), 36,59 (क) का मामला बनाकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

CG NEWS: कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह राठौर आबकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार पुरैना मुख्य आरक्षक, शिव प्रसाद सरोजिया, श्याम सुंदर केशरी, आरक्षक ललित कुमार ठाकुर, कविश यादव, शैलेष पाण्डेय, महिला नगर सैनिक संगीता कश्यप, हेमराज बघेल शामिल रहे।

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

Liquor Price: खुलेआम वसूली! रेट लिस्ट से अधिक रुपए में बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग मौन…

प्रदेश में शराब प्रेमियों को रेट लिस्ट से 10 रुपए अधिक में शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद आबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Updated on:
28 Nov 2024 02:36 pm
Published on:
28 Nov 2024 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर