8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liquor Price: खुलेआम वसूली! रेट लिस्ट से अधिक रुपए में बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग मौन…

Liquor Price: प्रदेश में शराब प्रेमियों को रेट लिस्ट से 10 रुपए अधिक में शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद आबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor Price

Liquor Price: अंग्रेजी शराब दुकान में सभी किस्म की शराब को 10 रुपए अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। अधिक दाम पर शराब बेचकर शराब के शौकिनों को लूटा जा रहा है। शराब के बोतल, अध्दा, पौवा में मिलावट की जा रही है। आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Liquor Price: 10 रुपए से अधिक दाम में बेच रहे शराब

शराब के शौकिया आवाज उठाते हैं, पर कार्रवाई नहीं होती है। दुर्गूकोंदल के अंग्रेजी शराब दुकान में रेट लिस्ट लिखी गई है वह भी अधूरा है। अंग्रेजी शराब दुकान सरकार के नियमों में कम चलती है। बल्कि खुद की नियम चलाकर 10 रुपए अधिक दाम पर शराब बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Liquor Prices Increased: मदिरा प्रेमियों को फिर झटका! साल में दूसरी बार बढ़ी विदेशी शराब की कीमतें, जानें अपडेट…

Liquor Price: शराब की बोतल, अध्दा, पौवा में मिलावट करते हैं। शराब के शौकीन शराब लेते हैं तो ढक्कन के किनारे से शराब रिसती है। इससे शराब के शौकिनों ने मिलावट करने का आरोप लगाया है। लेकिन आबकारी विभाग इस तरह के करतूतों पर लगाम कसने नाकाम है। अधिक दाम पर शराब बेचकर और मिलावट कर शराब दुकान के कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

Liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब

प्रदेश में शराब प्रेमियों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के अंदर दूसरी बार दारू की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…