
Liquor Price: अंग्रेजी शराब दुकान में सभी किस्म की शराब को 10 रुपए अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। अधिक दाम पर शराब बेचकर शराब के शौकिनों को लूटा जा रहा है। शराब के बोतल, अध्दा, पौवा में मिलावट की जा रही है। आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
शराब के शौकिया आवाज उठाते हैं, पर कार्रवाई नहीं होती है। दुर्गूकोंदल के अंग्रेजी शराब दुकान में रेट लिस्ट लिखी गई है वह भी अधूरा है। अंग्रेजी शराब दुकान सरकार के नियमों में कम चलती है। बल्कि खुद की नियम चलाकर 10 रुपए अधिक दाम पर शराब बेच रहे हैं।
Liquor Price: शराब की बोतल, अध्दा, पौवा में मिलावट करते हैं। शराब के शौकीन शराब लेते हैं तो ढक्कन के किनारे से शराब रिसती है। इससे शराब के शौकिनों ने मिलावट करने का आरोप लगाया है। लेकिन आबकारी विभाग इस तरह के करतूतों पर लगाम कसने नाकाम है। अधिक दाम पर शराब बेचकर और मिलावट कर शराब दुकान के कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं।
प्रदेश में शराब प्रेमियों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के अंदर दूसरी बार दारू की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
30 Oct 2024 01:26 pm
Published on:
30 Oct 2024 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
