
Liquor Policy
Liquor Price: नई आबकारी नीति लागू होने के बाद यूपी में कंट्री मेड शराब की कीमतों में कमी आएगी। वहीं, नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें 14 घंटे यानी यानी सुबह नौ से रात 11 बजे तक खुली रह सकती है। पहले दुकानें 12 घंटे खुलती थीं, लेकिन प्रदेश में जल्द ही नई आबकारी नीति लागू होनी वाली है। 2024 लोकसभा चुनावी साल होने के कारण इस बार फिर नवीनीकरण की व्यवस्था होने की बात कही जा रही है।
अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि कंट्री मेड शराब को चार श्रेणियों में बांटा गया है। पहले नौ श्रेणियां थीं। इस वजह से दाम भी अलग-अलग थे। शराब की दाम में कमी लाने का सबसे बड़ा कारण ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा देने की नीति है। इससे यूपी की दूसरे राज्यों पर निर्भरता खत्म हुई है और राजस्व का भी फायदा मिल रहा है।
अनाज वाली शराब को बढ़ावा दे रही सरकार
आबकारी आयुक्त के मुताबिक, राज्य सरकार शीरे वाली शराब की जगह अनाज वाली शराब को बढ़ावा दे रही है। दुनियाभर में ग्रेन अल्कोहल को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। पहले इसको पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से खरीदना पड़ता था। अब इसका निर्माण यूपी में ही हो रहा है। ऐसे में आयात शुल्क बचने के साथ जीएसटी में भी कमी होगी।
ऐसे सस्ती होगी शराब
ग्रेन अल्कोहल और यूपीएमल की 42.8 डिग्री वाली शराब पहले जहां 90 रुपए की मिलती थी, उसके दाम घटकर 85 रुपए हो जाएंगे। वहीं यूपीएमएल की शराब में 36 डिग्री वाली नई श्रेणी के रूप में जोड़ी गई है, जिसकी कीमत 75 रुपए रखी गई है। शीरे वाली शराब को भी केवल दो श्रेणी में रखा गया है। इसमें 25 डिग्री की कीमत 50 रुपए और 36 डिग्री की कीमत 70 रुपए है। इनकी दरों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोगुना लाइसेंस फीस के साथ मिलेगी अनुमति
उन्होंने बताया कि नई नीति के तहत दुनिया भर के टॉप ब्रांड यूपी की डिस्टलरीज के साथ फ्रेंचाइजी स्थापित कर सकेंगे। प्रदेश में अगर किसी ब्रांड की डिमांड बढ़ती है एवं डिस्टलरी की क्षमता खत्म हो गई हो, तब एक साल के लिए उन्हें दोगुना लाइसेंस फीस के साथ बाहर से मदिरा खरीद कर बॉटलिंग बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। इससे राजस्व बढ़ने के साथ नई डिस्टलरी लगाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Updated on:
21 Dec 2023 08:03 pm
Published on:
20 Dec 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
