जगदलपुर

CG News: जाति प्रमाण पत्र को लेकर गरमाया विवाद, कांग्रेस पार्षद और महिला के बीच जमकर हुई मारपीट

CG News: आरती ने यह भी बताया कि वह तीसरी बार प्रमाण पत्र के लिए संपर्क कर रही थीं, फिर भी उन्हें सहयोग नहीं मिला। उन्होने ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।

2 min read
जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुआ विवाद (Photo source- Patrika)

CG News: नगर निगम क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड में जाति प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेस की महिला पार्षद और एक महिला वार्डवासी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में कांग्रेस पार्षद कोमल सेना और वार्ड निवासी आरती सोना दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

CG News: राजनैतिक चर्चाएं

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। बोधघाट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज करते हुए उनके बयान ले लिए हैं और मामले की सत्यता की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा। इधर इस विवाद को लेकर कई तरह की राजनैतिक चर्चाएं चल रही हैं। कई अन्य का कहना है कि आने वाले समय में ऐसी शिकायतें और भी आ सकती हैं।

महिला का आरोप: पार्षद और घर की अन्य महिलाओं ने की मारपीट

वहीं, आरती सोना ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पार्षद से शिकायत की कि उनके प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं, जबकि अन्य लोगों को बनाए जा रहे हैं, तो पार्षद नाराज़ हो गईं और अपने घर की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरती ने यह भी बताया कि वह तीसरी बार प्रमाण पत्र के लिए संपर्क कर रही थीं, फिर भी उन्हें सहयोग नहीं मिला। उन्होने ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।

महिला ने गाली-गलौज कर मारपीट की

इस संबंध में पार्षद कोमल सेना ने बताया कि प्रमाण पत्र के लिए फार्म समाप्त हो चुके हैं और उन्हें छपाई के लिए भेजा गया है, जिस कारण उन्होंने आरती को एक दिन बाद आने के लिए कहा। इस पर आरती सोना ने गाली-गलौज शुरू कर दी और झगड़ा करते हुए मारपीट पर उतारू हो गई, जिससे उनके चेहरे में चोट भी आई है। उन्होने कहा, अगर जनप्रतिनिधि के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाएगा, तो वे काम कैसे करवाएंगे।

बच्ची के एडमिशन के लिए गई थी प्रमाण पत्र बनवाने

CG News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी आरती सोना अपनी बच्ची के एडमिशन के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पार्षद कोमल सेना के निवास पर पहुंची थीं। इस दौरान दोनों के बीच प्रमाण पत्र को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।

Published on:
25 Jun 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर