जगदलपुर

CG News: तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, दो घंटे गुल रही बिजली, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

CG News: जहाँ एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बिजली और यातायात व्यवस्था की कमजोरियों ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी और उमस में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

less than 1 minute read

CG News: सोमवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश और तेज हवाओं ने नगरवासियों को परेशानी में डाल दिया। कई स्थानों पर होर्डिंग्स और बैनर उड़ गए, जिससे रास्तों में अव्यवस्था फैल गई।

CG News: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया

तेज गरज और हवाओं के कारण जयपुर फीडर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे मेन रोड, महादेव घाट, शिव मंदिर वार्ड, कन्हैया बीकानेर, सर्किट हाउस, पंचचौक सहित कई क्षेत्रों में शाम 5 बजे से 7 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी और उमस में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों को हुई। चिखलीकर अस्पताल में भी बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी, जो बाद में स्विच कटने के बाद पुन: चालू हो पाई। शहरवासियों का कहना है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान तो जताया था, लेकिन बिजली विभाग की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं। शहर के कई हिस्सों में सड़क पर पानी भर गया और जल निकासी की समस्या सामने आई।

अब राहत के साथ चिंता भी

CG News: जहाँ एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बिजली और यातायात व्यवस्था की कमजोरियों ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों ने मांग की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के पुता इंतजाम किए जाएं।

Published on:
15 Apr 2025 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर