जगदलपुर

CG News: तालामाली की पहाड़ी पर महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के लिए लगा सेट, हो रही SSMB29 फिल्म की शूटिंग

CG News: ओडिशा जिला प्रशासन ने एसएस राममौली प्रोडक्शन को 25 मार्च तक कोरापुट जिले में शूटिंग की अनुमति दी है। फिल्म के कलाकार जगदलपुर होते हुए ही हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

less than 1 minute read

CG News: एसएसएमबी29 फिल्म की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट जिले के अलग-अलग लोकेशंस पर हो रही है। फिल्म की शूटिंग से सोमवार को प्रियंका चोपड़ा भी जुड़ गईं। वे हैदाराबाद से जगदलपुर पहुंचीं और फिर यहां से कोरापुट रवाना हुईं। यहां वे साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

CG News: तालामाली हिल में फिल्म के लिए विशाल सेट

बताया जा रहा है कि देवमाली हिल्स के करीब तालामाली हिल में फिल्म के लिए विशाल सेट लगाया गया है। यहां पर करीब 500 क्रू मेंबर के साथ फिल्म की शूटिंग चल रही है। थ्री लेयर सिक्योरिटी से पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। जहां शूटिंग हो रही है वहां तक पहुंचना संभव नहीं है। जहां फिल्म शूट हो रही है उससे काफी पहले ही लोगों को रोक दिया जा रहा है। फिर भी लोग अपने कैमरे से सेट की तस्वीर खींचकर उसे वायरल कर रहे हैं।

कोरापुट जिले में शूटिंग की अनुमति

CG News: कोरापुट जिले के लोग बड़ी संख्या में शूटिंग लोकेशन के करीब पहुंच रहे हैं ताकि उन्हें एक झलक महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की मिल जाए। मालूम हो कि ओडिशा जिला प्रशासन ने एसएस राममौली प्रोडक्शन को 25 मार्च तक कोरापुट जिले में शूटिंग की अनुमति दी है। फिल्म के कलाकार जगदलपुर होते हुए ही हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका और अफ्रीका के जंगलों में शूट होना है।

Updated on:
13 Mar 2025 05:36 pm
Published on:
13 Mar 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर