13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: देश की सबसे बड़ी फिल्म के लिए सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे जगदलपुर, बाहुबली के डायरेक्टर बना रहे फिल्म SSMB 29

CG News: यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका और साउथ अफ्रीका के जंगलों में होनी है। देवमाली की मनोरम पहाड़ियों के बीच फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो रही है।

2 min read
Google source verification
CG News: देश की सबसे बड़ी फिल्म के लिए सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे जगदलपुर, बाहुबली के डायरेक्टर बना रहे फिल्म SSMB 29

CG News: साउथ की फिल्मों सुपर स्टार महेश बाबू बुधवार सुबह शहर के एयरपोर्ट पर चार्टड प्लेन से पहुंचे। उनके साथ सालार फिल्म के एक्टर पृथ्वीराज शिवकुमारन भी थे। दरअसल यह दोनों एक्टर बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी29 के लिए यहां पहुंचे। दोनों एयरपोर्ट से निकलकर बस्तर के सीमावर्ती जिले कोरापुट के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। कोरापुट के देवमाली में फिल्म का पहला शेड्यूल शूट होना है।

CG News: महेश बाबू का स्वागत करते एडिशनल एसपी

यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका और साउथ अफ्रीका के जंगलों में होनी है। देवमाली की मनोरम पहाड़ियों के बीच फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म देश की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म होने जा रही है। इसका शुरुआती बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है। एसएस राजमौली मेगा प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मशहूर रहे हैं। बाहुबली और आरआरआर के बाद वे अब यह फिल्म लाने वाले हैं। एयरपोर्ट में महेश बाबू का स्वागत करते एडिशनल एसपी।

प्रियंका चोपड़ा के भी पहुंचने की चर्चा

इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किए जाने की चर्चा है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा भी यहां आ सकती हैं ऐसी चर्चा है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में यह जानकारी साझा की थी कि फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका दिखेंगी। प्रियंका के अलावा फिल्म में कई विदेशी एक्टर भी दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Film City in Bastar: बस्तर में फिल्म सिटी का निर्माण! बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने कहा- यहां भी शुरू हों FTII-NSD जैसे संस्थान

देवमाली: ओडिशा की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला

ओडिशा की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवमाली को शामिल किया गया है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1672 मीटर है। जगदलपुर से 161 किमी दूरी पर देवमाली स्थित है। देवमाली में हरे-भरे पहाड़ों के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है। कोरापुट से 61 किमी दूर देवमाली के लिए करीब 45 किमी तक बेहद खूबसूरत पहाड़ी और घाट सेक्शन वाले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। देवमाली तक का सफर भी बेहद रोमांचक है।

बताया जा रहा है कि देवमाली से पहले सिमलीगुड़ा में फिल्म की पूरी टीम ठहरेगी। सिमलीगुड़ा के सभी होटल और रेस्ट हाऊस फिल्म की टीम के लिए बुक किए जा चुके हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल यहां करीब चार दिन तक फिल्माया जाएगा। इसके बाद टीम यहां से दूसरे लोकेशन पर शिट होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का मुहूर्त पिछले महीने हैदराबाद में हुआ था। इसके बाद टीम सीधे यहां पहुंची है।

कोरापुट प्रशासन ने 25 मार्च तक की अनुमति दी

CG News: एसएस राजामौली के प्रोडक्शन मैनेजर राणा प्रणीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें 1 से 25 मार्च तक की अनुमति कोरापुट जिला प्रशासन ने दी है। अभी पहला शेड्यूल तय हुआ है।