
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर का सेंडो परिवार शूटिंग के लिए ऐसा समर्पित है कि इस परिवार के हरमन सिंह सेंडो, इस खेल में तीसरी पीढ़ी है। उनका अब नेशनल टीम में चयन हो चुका है और छत्तीसगढ़ के पहले शूटर हैं, जिन्होंने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज कराया है। हरमन छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर एसोसिएशन के बैनर तले प्रैक्टिस करते हैं। इस एसोसिएशन की ओर से खेलने वाले हर प्रतिभागी को आर्थिक मदद भी मिलती है।
हरमन का इंडिया की ट्रायल टीम में चयन हो चुका है, जिसमें 6 ट्रायल होने थे। हरमन उस समय 10वीं की परीक्षा दे रहे थे। इस कारण दो ट्रायल नहीं दे पाए। 11वीं और 12वीं कक्षा में पहुंचे तो उस समय शूटिंग छूट गई थी, लेकिन शूटिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ। 12वीं पास करने के बाद फिर से शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की और प्री नेशनल में चयनित होकर अब नेशनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास है कि एक न एक दिन वह अपने सपने को जरूर पूरा करेंगे।
हरमन के पिता रविंदर सिंह कहते हैं कि मेरे पापा सुखदेव सिंह सेंडो भी शूटर रहे और साल 1971 के युद्ध के दौरान उन्हें राइफल मिली थी। उन्होंने नेशनल भी खेला है। पापा के बाद मैं भी इस गेम से जुड़ा लेकिन में नेशनल तक नहीं पहुंच पाया। मगर अब मेरा बेटा नेशनल पहुंच गया है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इंडिया के लिए खेलेगा।
Updated on:
15 Dec 2024 04:31 pm
Published on:
15 Dec 2024 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
