CG News: फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठनों की नाराजगी देखी गई। शमक विवि को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शुल्क वृद्धि वापस नहीं हुई तो विश्वविद्यालय का महाघेराव करेगी।
CG News: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई ने मंगलवार को विश्वविद्यालय का घेराव किया। उन्होंने कुलसचिव से मुलाकात की और अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपते हुए प्रबंधन को 24 घंटे क अल्टीमेटम दिया है। उनकी मांग है कि यदि वे छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने वाला फरमान वापस नहीं लिया तो एनएसयूआई संभागभर के छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय का घेराव करेगी।
जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि का विरोध कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू की गई है लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध नहीं है। प्रदेश महामंत्री अरूण गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन ने कहा कि विवि पर कमीशनखोरी करने का आरोप मढ़ा है।
CG News: प्रदेश महामंत्री ज्योति राव, प्रदेश सचिव सोनू कश्यप, तरणजीत सिंह, जश्न जोशी, निहाल तिवारी, कर्तव्य आचार्य, अंशु नाग, सागर कश्यप, नितेश जोशी, शिबू निराला, दीपेश पांडे, पुरवेंद्र बघेल, कुणाल पांडे, राहुल बिसाई, अंकित पांडे, सौरभ जोशी, राहुल टंडन, अमन चंदेल, किसु कश्यप, अमीषा समेत बड़ी संया में छात्र छात्राएं मौजूद थे।