
CG News: साइंस कॉलेज में मंगलवार को हुए विवाद के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रात में सरस्वती नगर थाने में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता एफआईआर की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
CG News: एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता भोजराज चौहान ने आरोप लगाया कि साइंस कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अपना सदस्य बनाने के लिए दबाव डाला। इस दबाव के कारण हुए विवाद में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा का सहारा लिया, जिससे कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं।
थाने में प्रदर्शन को देखते हुए पुरानी बस्ती सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना प्रभारी, आमानाका थाना प्रभारी और कबीर नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति बनाए रखने की कोशिश की। एनएसयूआई ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Updated on:
04 Sept 2024 01:48 pm
Published on:
04 Sept 2024 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
