CG News: सांसद ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित की जा रही टंकी, पाइप लाइन और बोर खनन के कार्य को गुणवत्ता के साथ ही जल्द पूरा किया जाए।
CG News: जगदलपुर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में हो रही थी। इस बैठक में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि जिले के महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से मरीजों को प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। यह नहीं होना चाहिए। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों को भेजा जाए।
गौरतलब है कि जिले में रेफर को लेकर लंबे वक्त से शिकायत आती रही है। जिले के अस्पतालों से राजधानी के बड़े अस्पतालों में मरीजों को भेजा जाता है। आमतौर पर यह देखा गया है कि बस्तर के सरकारी अस्पतालों से राजधानी के महंगे अस्पतालों में मरीजों को यह कहते हुए रेफर किया जाता है कि वहां उनका अच्छा उपचार होगा। उपचार तो हो जाता है लेकिन उसके बाद का खर्च वहन करने की स्थिति परिवार नहीं रहते हैं।
बैठक में विधायक विनायक गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन में हुई लापरवाही की जांचकर कार्यवाही की जाए। जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों में बच्चों की क्षमता अधिक होने पर सीट बढ़ाने की बात कही और किसानों को समय से धान-मक्का का बीज वितरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीमा प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करवाने पर जोर दिया।
जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन योजना के कार्य में विलंब के लिए संबंधित ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के लिए भी कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम के सभापति खेमसिंग देवांगन सहित समिति के सदस्य जनपदों के अध्यक्ष, सरपंच और कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
CG News: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि शिक्षा सत्र में स्कूल भवनों, शौचालय में रनिंग वॉटर की व्यवस्था को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, इसके साथ ही आश्रम- छात्रावासों में साफ़ सफाई की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा और बच्चों को लगातार स्वास्थ्य जाँच किया जाना सुनिश्चित करें।
सांसद की उपस्थिति में शनिवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित किया गया। सांसद ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित की जा रही टंकी, पाइप लाइन और बोर खनन के कार्य को गुणवत्ता के साथ ही जल्द पूरा किया जाए।