जगदलपुर

CG News: इलाज कराने पहुंचे व्यक्ति की दिनदहाड़े काटी जेब, पॉकेटमारी की वारदात CCTV में हुई कैद

CG News: चिकित्सा स्थल बना पॉकेटमारों का अड्डा: यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर लोग स्वास्थ्य सेवाएं लेने अस्पताल पहुंचते हैं।

less than 1 minute read
ब्लू कलर की टी शर्ट पहने हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद (Photo source- Patrika)

CG News: मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इलाज कराने आए एक व्यक्ति की जेब काट ली गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CG News: आरोपी अस्पताल परिसर में लगातार वारदात को दिया अंजाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध युवक बड़ी चालाकी से भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब से पर्स निकाल लेता है। यही नहीं, वीडियो के एक अन्य हिस्से में वही युवक एक और व्यक्ति के साथ ऐसी ही कोशिश करते हुए भी नजर आता है, जिससे यह साफ होता है कि आरोपी अस्पताल परिसर में लगातार वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

लोगों ने प्रशासन से की अपील

CG News: चिकित्सा स्थल बना पॉकेटमारों का अड्डा: यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर लोग स्वास्थ्य सेवाएं लेने अस्पताल पहुंचते हैं, वहीं असामाजिक तत्व इन भीड़-भरे स्थानों को अपनी हरकतों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील किया है, कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाए।

Published on:
03 Jun 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर