23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कुदरत का कहर… बिजली गिरने से छत्तीसगढ़ में 8 लोगों की मौत, मृतकों में 5 स्कूली बच्चे भी

Lightning Strike in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

2 min read
Google source verification
Lightning Strike in CG

Lightning Strike in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये।

Lightning Strike in CG: शिक्षाधिकारी ने की मौत की पुष्टि

दरअसल, सोमनी के पास जोरातराई गांव के स्कूल में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे भोजन अवकाश में खेल रहे थे। जिला शिक्षाधिकारी आदित्य खरे ने स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

बताया गया कि सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में करीब डेढ़ बच्चे के आसपास मौसम खराब हुआ, और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। Lightning Strike in CG उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे, और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद

जांजगीर चांपा में भी गिरी थी बिजली

Lightning Strike in CG: बीते रविवार को जांजगीर चांपा के सुकाली गांव में पिकनिक मनाने गए एक 11 साल के बच्चे पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा गांव के पास अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। घटना में 8 अन्य लोग भी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब 3 बजे 22 युवक और बच्चे गांव के तालाब के पास पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने लगी। जिससे बचने के लिए सभी लोग तालाब के पास ही एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

इसी दौरान बिजली आम के पेड़ पर ही गिर पड़ी। हादसे में 7 युवक और 2 बच्चे भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Lightning Strike in CG इलाज के दौरान चंद्रहास दरवेश नाम का बच्चा बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया था। जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।