
बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद,बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद
Monsoon Rain In CG:धमतरी। शहर के जलामपुर रोड में एक हाईटेंशन बिजली पोल( Heavy rain chhattisgarh) धराशाई होकर गिर गई। इससे जालमपुर समेत आसपास क्षेत्रों में घंटों बिजली बंद रही। विद्युत विभाग को करीब एक लाख रुपए की क्षति पहुंची है।
Monsoon Rain In CG:उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है। इस बीच सोमवार की रात करीब 3 बजे नगरी रोड में जलालपुर के पास एक हाईटेंशन पोल गिर गया।
Monsoon Rain In CG:बताया गया है कि 3 महीने पहले यहां पर एक व्यवसाई पेड़ को काटने के लिए गड्ढा खनन कर दिया था जिससे नगर निगम की पाइपलाइन भी छुट्टी हो गई थी । इसके बाद से इस जमीन को पाटा नहीं गया और यही कारण है कि आज हाईटेंशन तार उखड़ गई।
Published on:
27 Jun 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
