जिला अध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा' कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई
बिलासपुरPublished: Jun 26, 2023 02:01:32 pm
Bilaspur News: जमीनी कब्जे के लिए बिलासपुर में किसान को उठा लेने की धमकी देने वाले मामले को प्रदेश युवा कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है।


जिला अध्यक्ष हूँ, उठाकर ले जाऊंगा' कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
Chhattisgarh News: बिलासपुर। जमीनी कब्जे के लिए बिलासपुर में किसान को उठा लेने की धमकी देने वाले मामले को प्रदेश युवा कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बिलासपुर के जिलाध्यक्ष शेरू असलम को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि संगठन इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि जिलाध्यक्ष के द्वारा किसान को धमकने का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।