जगदलपुर

CG News: 8 दिन पहले भालू की संदेहास्पद मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन विभाग

CG News: सीसीएफ ने बताया कि भालू का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद ही भालू की शावकों के साथ मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।

less than 1 minute read

CG News: दंतेवाड़ा जिले के बारसूर वन क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट से मादा भालू की मौत की खबर ने पूरे बस्तर को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों से मिले फोटो में भालू के साथ दिखाई दे रहे उनके दो मासूम बच्चों के शव भी है जिसकी मौत की अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। 12 दिसंबर को हुए इस घटना के बाद फारेस्ट की टीम लगातार भालू के शव की तलाशी में जुटी हुई है।

CG News: मृत भालू को अन्य जंगली जानवर के खाने की संभावना

बताया जा रहा है कि मादा भालू की मौत आईडी की चपेट में आने से हुई है। जिस इलाके में घटना हुई है वह नारायणपुर के माड़ इलाका में आता है। इस घटना के आठ दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक भालू के शव का नहीं मिलना फारेस्ट विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मृत भालू को अन्य जंगली जानवर द्वारा खा लिया होगा।

जांच में जुटी फारेस्ट विभाग की टीम

CG News: फिलहाल दंतेवाड़ा फारेस्ट की टीम लगातार दलबल के साथ भालू के शव की बरामदगी के लिए जंगल की खाक छान रही है। सीसीएफ ने बताया कि भालू का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद ही भालू की शावकों के साथ मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सीसीएफ बस्तर, आरसी दुग्गा: फारेस्ट की टीम घटना की जानकारी मिलते ही भालू के शव की पता लगाने में जुटी हुई है। घटना के आठ दिन बीत जाने से शव के अन्य जंगली जानवरों के द्वारा खा लेने की भी संभावना है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम घटनास्थल की पता तलाश कर रही है।

Updated on:
20 Dec 2024 02:46 pm
Published on:
20 Dec 2024 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर