Kanker News: कांकेर ब्लॉक के लारगांव में बीती रात एक दुर्गा पंडाल में भालू घुस गया। अंदर सो रहे कुछ लोगो की नींद खुली तो भालू को सामने देखकर होश फाख्ता हो गए। लोगों के शोर-शराबे के बीच भालू भागने का रास्ता खोजने लगा। इस दौरान उसने पंजा मारकर पंडाल भी फाड़ दिया। हड़बड़ाकर इधर-उधर भागते हुए भालू मेन गेट से बाहर निकल गया।
माना जा रहा है कि भालू रात में भोजन की तलाश में निकल होगा। पंडाल में रखे तेल और मिठाई की सुगंध से वह यहां आया होगा। गांववालों ने बताया कि भालू को भीतर प्रवेश करता देख सभी चौकन्ने हो गए। जैसे ही भालू पंडाल में स्थापित ज्योति कलश के पास पहुंचा, तो वे सब चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर भालू पंडाल से निकलने की कोशिश में पंडाल फाड़ने के लिए पंजे मारता रहा। लंबी कोशिश के बाद भालू सामने के रास्ते से भाग निकला।