CG Rape Case: युवती को शादी का झांसा देकर आड़ावाल में अपने मौसी के घर रखकर जबरन बलात्कार किया।
CG Rape Case: बोधघाट थानांतर्गत ग्राम आड़ावाल में शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने और बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल यादव द्वारा 6 मई से 22 मई तक पीड़िता को शादी का झांसा देकर आड़ावाल में अपने मौसी के घर रखकर जबरन बलात्कार किया। पीड़िता के शिकायत पर आरोपी विशाल यादव पिता देवतर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी करीतगांव फरार हो गया।
जिसे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूतनपाल थाना बुरगुम से पकड़कर लाया गया। पुछताछ में आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करना स्वीकार करने पर धारा 376 के अंतर्गत गिरतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।