CG Weather Update: बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया, जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम अमले ने पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था की। जल भराव के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा महापौर ने लिया।
CG Weather Update: बस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की गति धीमी है पर वह रुक नहीं रही है इस वजह से नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बात करें बस्तर की प्रमुख नदी इंद्रावती की तो इंद्रावती का जल स्तर बुधवार शाम तक वार्निंग लेवल के करीब पहुंच गया। नदी का वार्निंग लेवल 7 मीटर है और पानी 5.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया, यानी पानी वार्निंग लेवल तक पहुंचने से डेढ़ मीटर दूर है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश का यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा। बारिश लगातार होती रही तो पानी वार्निंग लेवल के बाद डेंजर लेवल तक भी पहुंच सकता है। जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही समूचे बस्तर संभाग में बारिश हो रही है। बारिश की वजह से शहर से लेकर गांवों तक का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इंद्रावती समेत अन्य नदी और नालों का जल स्तर बढऩे से अब निचले इलाकों में परेशानी बढ़ रही है।
इस बीच प्रशासन ने होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा है। डूबान क्षेत्र के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को सुनिश्चित किया जा रहा है। इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि बस्तर में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश की गति धीमी होगी पर रुकने की संभावना कम है।
बुधवार सुबह से ही शहर में ऐसी बारिश हो रही थी कि कलेक्टर हरिस एस को सुबह ९ बजे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी। ऐसे कुछ स्कूल जहां सुबह ९ बजे से पहले कक्षाएं लग चुकी थीं वहां छुट्टी नदी दी जा सकी। ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को वापस भेजा गया। सुबह 9 बजे के बाद लगने वाले स्कूल लगे ही नहीं। बारिश की वजह से स्कूलों के आसपास भी पानी भर गया है। ऐसे में कोई घटना ना घटित हो जाए इसलिए यह आदेश जारी किया गया। वार्डों में पानी जमा होने पर नालों को क्लियर करवाते महापौर व अन्य।
शहर के कई वार्डों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में महापौर संजय पांडेय अपने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ सुबह जल भराव की स्थिति का जायजा लेने शहर में निकले। बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया, जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम अमले ने पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था की। जल भराव के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा महापौर ने लिया।
शहर के दलपत सागर वार्ड स्थित गायत्री नगर, शहीद पार्क के सामने, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, सनसिटी, प्रताप देव वार्ड सहित कुछ स्थानों पर महापौर पहुंचे। उन्होंने बताया गायत्री नगर में जल भराव एक विकराल समस्या है। विवादों के बीच पानी के निकासी को लेकर नाली बनाने आम सहमति का प्रयास किया गया है। वहीं निर्मल विद्यालय के सामने भी जल भराव के कारण हो रहे समस्या का त्वरित निराकरण किया गया।
CG Weather Update: इंद्रावती नदी का जल स्तर बारिश नहीं रुकने की वजह से तेजी से बढ़ रहा है। केन्द्रीय जल आयोग जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को जल स्तर 3.24 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार की शाम तक जल स्तर 5.40 मीटर तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को जल स्तर 6 से 8 मीटर तक पहुंच सकता है। हालांकि डेंजर लेबल 8.50 मीटर है। अगर तेज बारिश हुई तो पानी डेंजर लेवल पर पहुंचने के साथ ही इंद्रावती के पुराने पुल से आवाजाही बंद हो जाएगी।
प्रवीण वर्मा, आयुक्त नगर निगम: किसी भी आपात स्थिति के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। डूबान क्षेत्र के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।