Chhattisgarh News: हैंडपंपों के क्लोरीनेशन के साथ ही प्रत्येक घर में पीने के पानी में मिलाने के लिए लिक्विड क्लोरीन उपलब्ध कराया गया है।
Chhattisgarh News: जगदलपुर जिले के दरभा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जूनापानी में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह संतोषजनक है। ग्राम में सभी जल स्रोतों का ब्लीचिंग पाउडर एवं लिक्विड क्लोरीन से शुद्धिकरण किया गया है, साथ ही ग्रामीणों को साफ पानी के उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एचएस मरकाम ने जानकारी दी कि ग्राम जूनापानी में कुल 20 घर हैं और दो हैंडपंप कार्यरत हैं, जिनसे ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। विभाग द्वारा नियमित रूप से जल परीक्षण जिला जल प्रशिक्षण प्रयोगशाला जगदलपुर में कराया गया, जिसमें जल की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है।
हाल ही में गांव में उल्टी-दस्त की शिकायतों के बाद दो पुराने कुंओं को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों को इन कुंओं के जल का उपयोग न करने की समझाइश दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ग्रामीण कुंए के पानी के उपयोग ज्यादा कर रहे थे और उसी के गंदे पानी की वजह से उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ते गए।
Chhattisgarh News: मरकाम ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में 55 केएल क्षमता की जल टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है, पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और प्रत्येक घर में स्टैंड पोस्ट बना दिया गया है। जैसे ही विद्युत कनेक्शन उपलब्ध होता है, प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
हैंडपंपों के क्लोरीनेशन के साथ ही प्रत्येक घर में पीने के पानी में मिलाने के लिए लिक्विड क्लोरीन उपलब्ध कराया गया है। विभागीय मैदानी अमले ने सरपंच, उपसरपंच, पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों को साफ बर्तन में पानी भरने, सोख्ता गड्ढा निर्माण, और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने संबंधी सलाह दी।