Mahakumbh 2025: साइबर ठग अब लोगों को महाकुंभ में डिजिटल डूबकी लगवाने के नाम पर ठग रहे हैं। घर बैठे ही स्नान कर पुण्य प्राप्त करने का झांसा देकर ठगी की गई है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठग अब लोगों को महाकुंभ में डिजिटल डूबकी लगवाने के नाम पर ठग रहे हैं। घर बैठे ही स्नान कर पुण्य प्राप्त करने का झांसा देकर ठगी की गई है। प्रयागराज महाकुंभ में जो लोग नहीं पहुंच पा रहे उन लोगों को ठगों ने टारगेट किया है। फर्जी लिंक के सहारे हजारों रुपए ठगी कर लोगों के जेब में डाका डाला गया है।
जगदलपुर शहर के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया में दिए गए इश्तेहार के जाल में फंस कर ऑनलाइन रकम भेजे मगर लोगों को न स्नान करने मिला न पुण्य कमाने का मौका। लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई कुुंभ में डूबकी के नाम पर डूबो दी।
बुजुर्ग माता-पिता को पुण्य मिल जाए सोचकर दिया पैसा : शहर के धरमपुरा इलाके में रहने वाले नरेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया में प्रयागराज में डिजिटल स्नान का ऑफर देखकर अपने बुजुर्ग माता पिता का सपना पूरा करने के मकसद से संपर्क किया। प्रति व्यक्ति 11 सौ रुपए के हिसाब से 2200 रुपए भेजे। पैसे भेजने के बाद ठगों से संपर्क कट गया।
व्यवसायी योगेश चांडक ने बताया कि उन्होंने सपरिवार स्नान के लिए प्रति सदस्य 300 रुपए की दर से 21 सौ रुपए भेजे थे। ठगों ने उनसे सभी सदस्यों के फोटोग्राफ भेजने कहा और सुबह ऑनलाइन आने की बात कह कर फोन काट दिया। इसके बाद वह एक सप्ताह से वे ऑनलाइन कॉल का इंतजार कर रहे हैं।
एक और पीड़िता सावित्री मरकाम के मुताबिक उन्होंने गंगा जल और प्रसाद मिलने की आस में 500 रुपए ऑनलाइन माध्यम से अज्ञात लोगों को भेजे और उसके बाद ठग का मोबाइल कवरेज से बाहर बता रहा है।
सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले अनजान लिंक और विज्ञापनों की जांच किए बिना किसी भी तरह की रुपए पैसे का ट्रांजेक्शन करने से बचें। महाकुंभ में डिजिटल स्नान और किसी भी तरह की पुण्य मिलने के झांसे में ना आएं। - गौरव तिवारी, प्रभारी साइबर थाना जगदलपुर, बस्तर