Jagdalpur Accident: हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया।
Jagdalpur Accident: कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बकावंड के क्षमापुर निवासी आरटीओ एजेंट सतेंद्र सिंह (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना से परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने घर से नियमित कार्य के लिए आरटीओ कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम आसना के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें:
Jagdalpur Accident: स्थानीय लोगों ने तुरंत यातायात विभाग और पुलिस को सूचना दी तथा गंभीर रूप से घायल सतेंद्र को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि सतेंद्र पिछले पांच वर्षों से आरटीओ एजेंट के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और लगभग दो वर्षीय पुत्र है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया।