Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सावन के पहले सोमवार यानी आज भी अच्छी बारिश होने के आसार है।
CG Monsoon: समूचे बस्तर संभाग में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार-शनिवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी और उसी के अनुरूप बारिश हुई। उसके बाद रविवार से बारिश की रतार धीमी हुई है। हालांकि अब भी लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को जहां जगदलपुर शहर में 92 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई थी तो वहीं रविवार को महज 15 एमएम ही बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को भी बारिश की ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है। समूचे दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्रभावी सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। इसके बाद बारिश थमने का अनुमान है।