जगदलपुर

Naxal Encounter: 4 महीने में 141 नक्सली ढेर! अमित शाह के दौरे के बाद से तेज हुई लड़ाई, जानें कब-कब हुआ एनकाउंटर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ बहुत जल्द नक्सलवाद मुक्त होने वाला है। अमित शाह ने इसकी तारीख भी बात दी है। जिसके बाद से लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी है…

2 min read

Naxal Encounter: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का वादा जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दें कि अमित शाह आखिरी बार 15 दिसंबर को बस्तर पहुंचे थे। इस दौरान मंच से शाह ने कहा था कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के ओलंपिक समारोह में जब मैं आऊंगा तो बस्तर पूरी तरह से बदल चुका होगा। इस दौरे के बाद से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। एक आंकड़े पर नजर डाले तो दिसंबर से अब तक 140 से अधिक नक्सली मारे गए। चालिए बताते हैं कब कब हुआ एनकाउंटर..

Naxal Encounter: दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर

12 दिसंबर 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर

04 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ 06 ढेर

09 जनवरी: सुकमा और बीजापुर बॉर्डर में 03 ढेर

12 जनवरी: बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़ 07 ढेर

16 जनवरी: तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 ढेर

21 जनवरी: ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद में 27 ढेर

02 फरवरी: बीजापुर गंगागलूर में मुठभेड़ 08 ढेर

09 फरवरी: बीजापुर के मद्देड़-फरसेगढ़ में मुठभेड़ 31 ढेर

20 मार्च: बीजापुर के गंगालूर के एंड्री में मुठभेड़ 26 ढेर

20 मार्च: नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ 04 ढेर

25 मार्च: बीजापुर–दंतेवाडा के सरहदी जंगल में मुठभेड़, 04 नक्सली ढेर

शाह ने कहा- 2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते साल 15 दिसंबर को बस्तर पहुंचे थे। वे यहां के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान बस्तर संभाग के सातों जिलों से आए 3000 खिलाड़ियों के सामने कहा कि बस्तर अभी बदल रहा है। शाह ने कहा कि 2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे।

3 महीने में 10 शहीद

बीते तीन महीने में जहां बस्तर से गरियाबंद तक 141 नक्सली मारे गए हैं तो वहीं इस दौरान 10 जवानों की शहादत भी हुई है। कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। वहीं 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगलों में एक डीआरजी जवान शहीद हुआ था। अब गुरुवार को बीजापुर में एक डीआरजी जवान शहीद हुआ है।

2024 के बड़े नक्सल ऑपरेशन

22 नवंबर 2024- भेज्जी, कोंटा, 10 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024- थुलथुली, दंतेवाड़ा, 38 नक्सली ढेर
3 सितंबर 2024- पुरंगेल, दंतेवाड़ा, 9 नक्सली ढेर
15 जून 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 8 नक्सली ढेर
23-24 मई 2024- अबूझमाड़, 8 नक्सली ढेर
10 मई 2024- पीडिया, बीजापुर, 12 नक्सली ढेर
30 अप्रैल 2024- टेकमेटा, नारायणपुर, 10 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024- छोटे बेठिया, कांकेर, 29 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024- नेड्रा, बीजापुर, 13 नक्सली ढेर

Updated on:
25 Mar 2025 08:10 pm
Published on:
25 Mar 2025 04:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर