New Law: पुलिस ने नए कानून के तहत आधे दर्जन मामले दर्ज किए जिनमें ज्यादतर मामले मारपीट के हैं। इसके साथ ही पुलिस की टीम यहां कानून व्यवस्था को और अधिक करने की दिशा में पुलिस जुट गई है...
New Law: बस्तर जिले में नया कानून लागू होते ही पुलिस एक्टिव मोड में है। पुलिस ने नए कानून के तहत आधे दर्जन मामले दर्ज किए जिनमें ज्यादतर मामले मारपीट के हैं। इसके साथ ही पुलिस की टीम यहां कानून व्यवस्था को और अधिक करने की दिशा में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने नए कानून के तहत कोतवाली के बाद परपा और बोधघाट थाने में भी एफआईआर दर्ज किए गए हैं। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दर्ज मामलों में 4 भारतीय न्याय संहिता के और 2 भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत दर्ज हुए हैं।
New Law: नए कानून में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने उठाए गए कदम को देखते हुए महिला सेल को और अधिक सुविधाएं दिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार ने महिला संबंधी अपराधों को रोकने कानून में कई बदलाव किए हैं और इनके धाराओं को भी बदली है। ऐसे में महिलाओं के लिए कार्यरत महिला सेल में महिला हिंसा संबंधी आवेदन और प्रकरण पर काम करने और अधिक ध्यान देने वाली है।