Patrika Igniters 2025: आयोजन का उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं को पहचान देना है, जिन्होंने मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से कुछ खास हासिल किया है।
Patrika Igniters 2025: एनएमडीसी एवं डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर जिले के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सम्मान समारोह पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 का आयोजन 27 जुलाई दिन रविवार को प्रात: 10.30 बजे से शौर्य भवन, पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग, जगदलपुर में किया जा रहा है।
इस आयोजन में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सीबीएसई एवं सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए क्यूआर कोर्ड को स्कैन करें और गूगल शीट भरें।
Patrika Igniters 2025: या फिर अपना नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, उत्तीर्ण कक्षा, प्रतिशत, मार्कशीट की फोटो और मोबाईल नंबर लिखकर 9303333393 या 9755139418 नंबर पर वाट्सअप करें।
आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी इन दोनों नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई रविवार तक किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं को पहचान देना है, जिन्होंने मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से कुछ खास हासिल किया है।