
जगदलपुर के होनहार छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान (Photo source- Patrika)
Patrika Igniter 2025: एनएमडीसी और डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर जिले के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सम्मान समारोह पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 का आयोजन 27 जुलाई को किया जा रहा है।
सुबह 10.30 बजे से शौर्य भवन, पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में कार्यक्रम शुरू होगा। इस आयोजन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सीबीएसई एवं सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए क्यूआर कोर्ड को स्कैन करें और गूगल शीट भरें, या फिर अपना नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, उत्तीर्ण कक्षा, प्रतिशत, मार्कशीट की फोटो और मोबाईल नंबर लिखकर 9303333393 या 9755139418 नंबर पर वाट्सअप करें।
Patrika Igniter 2025: आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी इन दोनों नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई रविवार तक किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं को पहचान देना है, जिन्होंने मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से कुछ खास हासिल किया है।
Updated on:
20 Jul 2025 11:16 am
Published on:
20 Jul 2025 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
