
IPL Online Satta: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के पामगढ़ में आईपीएल क्रिकेट में इन दिनों सटोरिए हर बाल पर लाखों के दांव लगा रहे हैं। कोई अपनी इलाके से दीगर राज्यों में जाकर सट्टा खिलवा रहा है तो कोई दीगर जिले में। पुलिस केवल अपने इलाके तक कार्रवाई कर सकती है। दीगर राज्यों में छिपकर सट्टा खिलवाने वालों तक पहुंचना भी नामुमकिन है।
कुछ इसी तरह की कार्रवाई में साइबर सेल एवं पामगढ़ पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने में सफलता पाई है। जिसमें शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी पवन ओगरे एवं रितिक उर्फ राजा घोष निवासी पामगढ़ को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों से पूछताछ करने पर बिलासपुर निवासी आकाश दरयानि से आईडी लेकर मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलना स्वीकार किया है।
दोनों आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल, नकदी रकम 3200 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्रधान आर. मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, अर्जुन यादव, शाहबाज खान थाना पामगढ़ से थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा, एएसआई संतोष बंजारे, आर. दीपक कश्यप, भुनेश्वर साहू, श्याम सरोज ओगरे, टिकेश्वर राठौर, रोहित साहू का योगदान रहा।
Published on:
06 Apr 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
