जगदलपुर

हैलो… मैं कस्टमर केयर से बोल रही हूं आपको घर बैठे मिल जाएगा लोन, साइबर ठगों ने ऐसे लगाया लाखों का चूना

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: अज्ञात साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करके आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स और अन्य जानकारी को हासिल कर लेते हैं। इसके बाद बड़े ही आसानी से आपके नाम से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

3 min read

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: डिजीटल युग में हम जैसे जैसे टेक्नालॉजी में एडवांश होते जा रहे हैं वैसे वैसे कुछ मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है। साइबर ठग अपनी नई नई तरीकों से हमारे जीवन में दखल देकर परेशानियां बढ़ा रहे हैं और अपनी ठगी के तरीके भी बदल रहे हैं। जी हां अब शातिर ठग भोले भाले लोगों के नाम फर्जी लोन लेकर उन्हें ठग रहे हैं। इन लोगों को ठगी का पता उनके मोबाइल में आने वाले मैसेज और किस्त नहीं भरने पर नोटिस पहुंचने से लगता है।

जब तक पुलिस कार्रवाई शुरू करती है तब तक अपराधी लोन का रकम उड़ा चुका होता है और एकाउन्ट होल्डर्स की सांस आफत में पड़ जाती है। शहर के एक युवक के बैंक अकाउंट से अज्ञात आरोपियों ने 7 लाख 40 हजार रुपए लोन लेकर सकते में डाल दिया है। बैँक ने मामले से पल्ला झाड़ा, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। अधिकतर मामलों में प्रार्थी सक्रियता बरतते हैं तो शिकायत दर्ज की जाती है। देर होने से रकम नहीं मिलती है।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लोन लेने कस्टमर केयर से आया फोन

शहर के नयामुंडा इलाके में रहने वाले युवक के पास एक माह पूर्व एक्सीस बैंक कस्टमर केयर नम्बर 2268318000 से लोन के लिए फोन आया कहा गया कि आप हमारे अच्छे कस्टमर के लिस्ट में शामिल हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि आपको घर बैठे ही ऑनलाइन लोन मिल सकता है। पीड़ित युवक के द्वारा मुझे कोई लोन नहीं चाहिए कहकर मना कर दिया गया। इसके बाद उसी दिन शाम को उनके मोबाइल पर एक्सिस बैंक द्वारा मोबाइल पर ओटीपी आना शुरू हो गया।

बैंक की लापरवाही उजागर

पीड़ित युवक द्वारा अपने खाते में फर्जी लोन लेकर अज्ञात व्यक्ति के खाते में नेफ्ट करने की शिकायत लेकर एक्सिस बैंक मैनेजर के पास पहुंचने पर पल्ला झाड़ते हुए कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। न ही पीड़ित के पक्ष में किसी तरह की जांच में रूचि दिखाया। ऐसे में पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी देेते हुए जांच करने की मांग की। बोधघाट पुलिस ने युवक के शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर सायबर पुलिस की मदद से सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी बोधघाट: युवक के शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत लोन ठगी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बैंक एकाउन्ट और युवक से मिले साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों की जांच जारी है। बहुत जल्दी ही मामले के आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

अकाउंट डिटेल न दें

अज्ञात साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करके आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स और अन्य जानकारी को हासिल कर लेते हैं। इसके बाद बड़े ही आसानी से आपके नाम से पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिसकी रकम आपको बैंक अकाउंट में आती है और फिर वे उन रुपयों को बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।

बैंक अकाउंट पर 7.50 लाख रूपए का फर्जी लोन

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: नयामुण्डा निवासी युवक के एक्सिस बैंक खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से कुल 7.50 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कर उनके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति धर्मेंद के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में नेफ्ट के माध्यम से 500 और 400000 रुपए ट्रांसफर किया गया। वहीं दिव्य ज्योति भट्टाचार्य के नाम यूको बैंक खाते में 500 और 340000 रुपए ट्रांसफर किया गया। उनके बैंक खाते से राशि ट्रांसफर होने की जानकारी मिलते ही युवक के होशा उड़ गए और अगले दिन एक्सिस बैंक पहुंचकर मैनेजर के पास अपना पक्ष रखा।

Also Read
View All

अगली खबर