
स्टेनोग्राफर के अकाउंट से उड़ा दिए 70 हजार रुपए
बिलासपुर। CG Fraud News: गूगल सर्च पर फिसिंग फेज से कस्टमर केयर नम्बर प्राप्त कर जिला न्यायालय की स्टेनोग्राफर ने फोन किया। साइबर ठग के झांसे में आकर उसके बताए अनुसार प्रोसेस को किया और 70 हजार की धोखाधड़ी का शिकार हो गई।
पुलिस के अनुसार हेमूनगर तोरवा निवासी निशात फातिमा हसन पति मुन्नवर हसन (35) जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर हैं। निशात फातिमा ने ऑनलाइन शापिंग एप से कुछ सामान खरीदा था। सामान डिफेक्ट होने पर रिटर्न पॉलसी में रिक्वेस्ट किया था। रिक्वेस्ट के बाद सेल्समैन सामान ले गया, लेकिन रिफंड हुए सामान के रुपए निशात फातिमा को वापस नहीं मिले।
रुपए न मिलने पर उसने गूगल सर्च पर कस्टमर केयर नम्बर निकाल कर बात की। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को मिशू का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए निशात फातिमा हसन को कस्टम एप डाउन लोड कराया और फिर झांसे में लेकर खाते से दो किस्तों में 70 हजार रुपए पार कर दिया।
इस बात की जानकारी लगते ही पीड़िता ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Published on:
20 Oct 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
