जगदलपुर

Winter Collection in CG: ठंड बढ़ने के साथ वूलन मार्केट गुलजार, गर्म कपड़ों से सजे तिब्बती बाजार

Winter Collection in CG: तिब्बती बाजार में बच्चे-बूढ़े सभी के लिए डिजाइनदार स्वेटर, जैकेट के अलावा शॉल की भरमार सौ रूपए के स्वेटर से लेकर हजारों रूपए के जैकेट उपलब्ध हैं।

2 min read

Winter Collection in CG: बस्तर में ठंड अपने शबाब पर है। रात में पारा अपना रूप दिखा रही है और दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं से लोगों को गर्म कपड़े के बिना घरों से निकलने नहीं दे रही है। ऐसे में लोग गर्म कपड़ों की खरीददारी के लिए जुट रहे हैं।

ठंड का असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में तूफान का असर मौसम में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक ठंडी हवाओं के चलते आने वाले समय मे ठंडी और बढ़ सकता है।

Winter Collection in CG: तिब्बती बाजार में जुट रहे ग्राहक

महारानी अस्पताल रोड पर तिब्बती वूलन बाजार ग्राहकों से गुलजार है। यहां पर 500 रूपए से लेकर 2500 तक की गर्म कपड़े उपलब्ध है ऐसे में सुबह से शाम तक यहां लोग अपने पसंदीदा स्वेटर, जैकेट और शाल की खरीदारी कर रहे हैं।

इस बाजार में एक दिन के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई वैरायटी के वूलन कपड़े मौजूद हैं। यहां शॉल में कई वैरायटी आई हैं, लेकिन यॉक वूलन से बने शॉल की मांग सबसे ज्यादा है। इसका कारण इन शॉलों का सॉफ्ट होने के साथ अधिक गर्म होना भी है।

गर्म कपड़ों से सजा शहर का बाजार

कोट, जैकेट, जर्सी से लेकर शाल गर्म कपड़ों के कई वैरायटी से दुकानें सज गई है। आजकल वूलन के स्वेटर और शॉल सहित जैकेट्स की डिमांड देखी जा रही है। कुछ दिनों के भीतर बढ़ते डिमांड के चलते दुकानों में कोट, जैकेट, जर्सी से लेकर गर्म इनर की कई वेरायटी दिखाई दे रही है।

गरम कंबल और रजाई की पूछ परख

Winter Collection in CG: मेन रोड सहित अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहक ठंड के गरम कंबल, राजाई और गर्म सूट की पूछताछ कर रहे हैं। इन दुकानों पर भी सुबह से देर शाम तक कस्टमरों की भीड़ दिखाई दे रही है। यहां 500 रुपये से 5000 तक के कंबल बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में लोग अपने बजट के हिसाब से खरीददारी कर रहे हैं।

Updated on:
28 Nov 2024 04:23 pm
Published on:
28 Nov 2024 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर