जयपुर

Weather Forecast: निवाई में 165mm बारिश के बाद 30 जिलों में IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी, जानें 21-22-23 जून को कैसा रहेगा मौसम

Monsoon Heavy Rain Warning: पिछले 24 घंटे में राजस्थान की सर्वाधिक बारिश निवाई में 165mm दर्ज की गई। जिसके बाद IMD ने 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और 21-22-23 जून के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।

2 min read
Jun 21, 2025
मौसम की फाइल फोटो: पत्रिका

June Weather Forecast: राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक बारिश निवाई टोंक में 165 मि.मी. दर्ज की गई और अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक अन्य लो प्रेशर झारखंड के ऊपर अवस्थित है तथा इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में 21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में पुन: कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

आज 30 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

आज मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कल इन 30 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं कल अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जालौर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

23 जून को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अतिभारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे की बारिश का डाटा जारी करते हुए बताया की सर्वाधिक बारिश टोंक जिले के निवाई में हुई।

स्टेशन - जिला - बारिश (mm) - रिमार्क
निवाई - टोंक - 165 - अतिभारी बारिश
चाकसू - जयपुर - 153 - अतिभारी बारिश
चौथ का बरवाड़ा - सवाईमाधोपुर - 139 - अतिभारी बारिश
सिकराय - दौसा - 119 - अतिभारी बारिश
उनियारा अलीगढ - टोंक - 118 - अतिभारी बारिश
बूंदी - बूंदी - 116 - अतिभारी बारिश
कोटा - कोटा - 115.8 - अतिभारी बारिश
नादौती - करौली - 115 - भारी बारिश
फागी - जयपुर - 108 - भारी बारिश
पीपल्दा - कोटा - 108 - भारी बारिश
पाटन - बूंदी - 107 - भारी बारिश
बदेसर - चित्तौड़गढ़ - 100 - भारी बारिश
तलेरा - बूंदी - 91 - भारी बारिश
अटरू - बारां - 88 - भारी बारिश
करौली - करौली - 86 - भारी बारिश
सवाईमाधोपुर तहसील - सवाईमाधोपुर - 70 - भारी बारिश
मौजमाबाद - जयपुर - 68 - भारी बारिश
वनस्थली - टोंक - 67.3 - भारी बारिश
लाडपुरा - कोटा - 66 - भारी बारिश
भोपालगढ़ - जोधपुर - 65 - भारी बारिश

Also Read
View All

अगली खबर