जयपुर

राजस्थान में 171 नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी… 4 कॉलेजों की सीटों में कटौती, कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

कॉमन काउंसलिंग बोर्ड 2025 के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 171 कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की गई है।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
Photo- Patrika

Nursing College Common Counselling: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) और मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर से संबद्ध नर्सिंग, पैरामेडिकल और बीपीटी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज आवंटन की कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार सभी पाठ्यक्रमों के लिए एकीकृत प्रवेश प्रणाली लागू की गई है, जिसमें अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर कॉलेजों की चॉइस भरने का मौका मिलेगा।

कॉमन काउंसलिंग बोर्ड 2025 के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 171 कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की गई है। वहीं मापदंडों की पूर्ति नहीं करने पर चार कॉलेजों की सीटों में कटौती की गई है और सात कॉलेजों को संबद्धता नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 500 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल; जांच में खुली पोल

सात कॉलेज किए संबद्धता से वंचित

कॉमन काउंसलिंग बोर्ड की ओर से जिन कॉलेजों को इस वर्ष संबद्धता नहीं दी गई, उनमें अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उदयपुर, जयपुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर, एसएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अजमेर, सलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, चित्तौड़गढ़, शिवाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर, सुधा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोटा, राजस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, अलवर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महात्मा गांधी बीएससी नर्सिंग कॉलेज, सीकर, मदर टेरेसा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, रेनवाल (जयपुर) और राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शाहपुरा की सीटों में भी कटौती की गई है।

इस बार बीएससी नर्सिंग के लिए 9521, बीपीटी के लिए 650 और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 250 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया इस तरह से होगी…

7 से 9 जुलाई: ऑनलाइन कॉलेज चॉइस फिलिंग

15 जुलाई: मेरिट और चॉइस के आधार पर कॉलेज आवंटन

16 से 22 जुलाई: आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग और प्रवेश

कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को किसी एक पाठ्यक्रम तक सीमित रहने के बजाय सभी उपलब्ध पाठ्यक्रमों में चॉइस भरने की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें

अलवर में 5 से 23 अगस्त तक होगी ‘अग्निवीर भर्ती’, 6 जिलों के अभ्यर्थी इन पदों पर ले सकेंगे हिस्सा; जानें

Published on:
06 Jul 2025 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर