जयपुर

18 साल की उम्र में ‘अमर’ हो गया राजस्थान का रोहन, तीन लोगों को दे गया नई जिंदगी

रोहन की दोनों किडनी और लिवर जरूरतमंद मरीजों को प्रत्यारोपित किए गए।

less than 1 minute read
Aug 31, 2025
Photo- Patrika Network

जयपुर जिले के गोविंदगढ़ के पास चीथवाड़ा के गगोरिया की ढाणी निवासी 18 वर्षीय युवक रोहन ने दुनिया को अलविदा कहते हुए तीन मरीजों को नई जिंदगी दे दी। रविवार को एसएमएस अस्पताल में उसके अंगों का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि 24 अगस्त को रोहन शर्मा अपने साथी रोशन शर्मा के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में उनकी बाइक को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रोमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अगस्त की रात चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

भजनलाल कैबिनेट का बड़ा तोहफा, शिक्षा विभाग में बड़ी भर्ती… 2 लाख स्ट्रीट लाइट; जानें और क्या-क्या?

ब्रेन डेड होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। सहमति मिलने पर रोहन की दोनों किडनी और लिवर जरूरतमंद मरीजों को प्रत्यारोपित किए गए। हालांकि परिवार ने हार्ट डोनेट करने से इनकार कर दिया। अंगदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार सुबह रोहन का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया।

इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह और को-ऑर्डिनेटर प्रभारी रामप्रसाद मीणा मौजूद रहे।

दो पुरुष और एक महिला को मिले अंग

एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुई सर्जरी में अजमेर निवासी 42 वर्षीय पुरुष को एक किडनी और हनुमानगढ़ निवासी 60 वर्षीय महिला को दूसरी किडनी दी गई। वहीं, लिवर का प्रत्यारोपण ब्रह्मपुरी (जयपुर) निवासी 47 वर्षीय पुरुष मरीज को किया गया।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: राजस्थान में विदाई से पहले ‘रौद्र’ रूप दिखाएगा मानसून, अगले 5-6 दिन में यहां मूसलाधार बारिश

Published on:
31 Aug 2025 09:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर