जयपुर

Jaipur News: इंजीनियरिंग छात्र ने होटल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मां…मैं काबिल नहीं बन पाया

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह काबिल बेटा नहीं बन सका और लालच में आ गया। उसने यह भी बताया कि उससे धोखे से 4 लाख रुपए ले लिए गए, जिसे वह वापस नहीं निकाल पाया।

less than 1 minute read
May 30, 2025
मृतक सत्यम कुमार सिंह (फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में एक होटल में ठहरे 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने मां के नाम भावुक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें खुद को काबिल बेटा न बन पाने की माफी मांगी है। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजन को सूचना दे दी है।

नहीं जा रहा था कॉलेज

थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि मृतक सत्यम कुमार सिंह, मोतीहारी (पूर्वी चंपारण), बिहार निवासी था और जयपुर स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। सत्यम पिछले चार दिन से कॉलेज नहीं गया, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को परिवहन मार्ग स्थित एक होटल से युवक के खुदकुशी करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा नहीं खोलने पर होटल स्टाफ की मदद से कमरा खोला गया, जहां छात्र मृत मिला।

यह वीडियो भी देखें

'मुझे माफ करना…'

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह काबिल बेटा नहीं बन सका और लालच में आ गया। उसने यह भी बताया कि उससे धोखे से 4 लाख रुपए ले लिए गए, जिसे वह वापस नहीं निकाल पाया। उसने लिखा कि मां, मुझे माफ करना, मुझसे गलती हो गई। मैं उन लोगों के झांसे में आ गया और पैसे ट्रांसफर कर दिए। पुलिस अब छात्र के मोबाइल और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर