जयपुर

आखिरी मौका: 30,000 अभ्यर्थियों को मिलेगी FREE कोचिंग सुविधा, ये है लास्ट डेट और अप्लाई करने का प्रोसेस

Free Coaching Last Date: राजस्थान सरकार की यह योजना SC, ST, OBC, MBC, EWS और अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
फोटो: पत्रिका

CM Anuprati Coaching Yojana 2025 Last Date: राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 थी जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है। ऐसे में जो भी योग्य विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास अब सिर्फ एक दिन का मौका है।

ये भी पढ़ें

Upcoming Govt Exam: राजस्थान में आगामी भर्ती परीक्षाओं की लिस्ट जारी, जानें पूरी डिटेल्स

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना?

राजस्थान सरकार की यह योजना SC, ST, OBC, MBC, EWS और अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत JEE, NEET, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग मुफ्त दी जाती है।

इस साल सरकार ने 30,000 विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा देने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 12,000 विद्यार्थी JEE और NEET के लिए चुने जाएंगे।

मिलेगी आर्थिक सहायता

यदि कोई विद्यार्थी अपने गांव या शहर से बाहर कोचिंग करता है तो उसे 40,000 रुपए हर साल की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह सहायता हॉस्टल, भोजन और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है।

ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • आवेदन SSO ID के माध्यम से किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को जनाधार कार्ड से जुड़ा डेटा ही पोर्टल पर मान्य माना जाएगा।
  • जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि स्वतः सत्यापित होंगे लेकिन यदि 10वीं या 12वीं की अंकतालिका वैध रूप से उपलब्ध नहीं है तो उन्हें अपलोड करने का विकल्प भी मिलेगा।
  • आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करें कि जनाधार में आपके सभी दस्तावेज अपडेट और सत्यापित हों।

कल लास्ट डेट

जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में यहां हाईवे होगा फोरलेन, खर्च होंगे 400 करोड़; दोपहिया वाहनों के लिए तैयार होगी खास लेन

Published on:
29 Sept 2025 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर