जयपुर

खाटूश्याम से लौट रहे अलवर के श्रद्धालुओं की कार से गिरे 4 बिजली ​के पोल, बाल-बाल बची जान

अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर एक अनियंत्रित कार ग्यारह हजार केवी विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि विद्युत तार और पोल कार पर नहीं गिरे और तुरंत विद्युत भी बंद हो गई। इससे बड़ा हादसा टल गया।

2 min read
Jun 08, 2025
Photo- Patrika

मूंडरू/श्रीमाधोपुर। अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित गांव बागरियावास बस स्टैंड पर एक अनियंत्रित कार ग्यारह हजार केवी विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। जिससे ग्यारह हजार केवी विद्युत लाइन सहित चार पोल टूटकर नीचे गिर गए। टक्कर के बाद कार करीब पचास मीटर दूर खेत में जाकर रुकी। गनीमत रही कि विद्युत तार और पोल कार पर नहीं गिरे और तुरंत विद्युत भी बंद हो गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने कार सवार लोगों को मौके से भेजकर विद्युत पोलों को दुरुस्त करवाया।

जानकारी के अनुसार अलवर निवासी कार सवार चार जने खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूटकर नीचे गिर गया। पोल के गिरने से सड़क के पास से गुजर रहे 11 हजार केवी लाइन के चार पोल टूटकर गिर गए।

गनीमत रही कि पोल गिरे, उस दौरान कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पोल के टक्कर लगते ही बिजली आपूर्ति ट्रिप हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिकों को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद रखने की सूचना दी।

जाम लगने से हुई सवारियों को परेशानी

वाहन की टक्कर से सड़क के समानांतर खड़े बिजली के पोल टूटकर सड़क के बीचों बीच गिर गए, जिससे एक घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर श्रीमाधोपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला गया। शनिवार को एकादशी के चलते श्यामयात्रियों के वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे गर्मी में उनमें सवार लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

ट्रोला में रखे अग्निशमन वाहन में उलझे तार

बिजली के पोल टूटने के बाद सड़क पर तार झूलते रहे। इसी दौरान एक ट्रोला, जो अग्निशमन वाहन लेकर जा रहा था। ट्रोला वाहन चालक ने लापरवाही करते हुए झूलते तारों के नीचे से वाहन को निकालने की जल्दबाजी की। जिससे वाहन झूलते तारों में फंस गया और बिजली का एक लोहे का बड़ा पोल अग्निशमन के ऊपर झूल गया, जिससे वाहन तारों और पोल के बीच फंस गया। काफी देर मशक्कत के बाद ट्रोला सहित अग्निशमन वाहन को निकाला गया।

विद्युत सप्लाई ठप

शनिवार को पोल टूट जाने से विद्युत सप्लाई पूर्णतया ठप्प रही। लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिवराज बिजारणियां मौके पर पहुंचे। निगम के कार्मिकों ने सड़क पर पड़े बिजली खंभों व तारों को हटवाया ।

Updated on:
08 Jun 2025 11:26 am
Published on:
08 Jun 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर