जयपुर

भ्रूण लिंग जांच के लिए राजस्थान की गर्भवती महिलाओं को गुजरात ले जा रहा दलाल गिरफ्तार

Fetal Sex Determination : पीएचसी नर्सिंगकर्मी गर्भवती महिलाओं को गुजरात ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण कराता था। पुलिस की टीम ने आरोपी दलाल सांचौर निवासी राजूराम विश्नोई को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए ली गई राशि के हू-ब-हू नंबरी नोट भी बरामद हुए। नीचे पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Apr 24, 2024

जयपुर. सांचौर में तैनात एक पीएचसी नर्सिंगकर्मी गर्भवती महिलाओं को गुजरात ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण कराता था। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने डिकॉय ऑपरेशन कर सोमवार को गुजरात के बनासकांठा में दलाल सांचौर निवासी राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से वह रकम भी बरामद की गई, जो उसने परीक्षण के नाम पर गर्भवती महिला से ली थी। जीएनएम राजूराम अभी पीएचसी सांकड़ में संविदा पर तैनात है।


पीसीपीएनडीटी सेल को जालोर के आसपास के क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मिली थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.के. अवस्थी के निर्देशन में टीम गठित की गई। डिकॉय टीम ने दलाल राजूराम से सम्पर्क किया, जिसने भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए 45 हजार रुपए मांगे। गर्भवती महिला से रुपए लेने के बाद वह उसे पूजा हॉस्पिटल धनेरा, बनासकांठा ले गया। दलाल ने अस्पताल में डॉक्टर को बताया कि गर्भवती महिला के पेट में दर्द है। जांच के बाद दलाल डॉक्टर से मिला और बाहर आकर गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग की जानकारी दी। इस पर टीम ने आरोपी दलाल हिरासत में लिया। उसके पास से भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए ली गई राशि के हू-ब-हू नंबरी नोट भी बरामद हो गए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस डॉक्टर की भूमिका को लेकर पड़ताल कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर