जयपुर

एक दर्जन प्रकरण पहले से दर्ज, अब हथियार के साथ पकड़ा

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर में अवैध हथियार तस्कर व हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2024

जयपुर. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को आम्र्स एक्ट में सचिन कुमार उर्फ बच्या जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर में अवैध हथियार तस्कर व हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। मालपुरा गेट थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सूरज व कांस्टेबल दशरथ को सूचना मिली कि रीको काटा पुलिया के पास युवक है, जिसके पास हथियार है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर मिले खेतड़ी स्थित संजय नगर निवासी सचिन कुमार को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मेग्जीन मिली। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उससे हथियार लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
26 Apr 2024 08:22 pm
Published on:
26 Apr 2024 08:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर