जयपुर

Jaipur Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, लग्जरी कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, मृतकों में दो छात्र थे

Big accident in Jaipur: रामनगरिया थाने के ड्यूटी ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी।

less than 1 minute read
Aug 11, 2024

Jaipur big accident: राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। उनमें से एक की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि वह भी कॉलेज का छात्र ही हैं। जिस कार में तीनों सवार थे वह कार काफी स्पीड में बताई जा रही थी। रामनगरिया थाने के ड्यूटी ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी।

पता चला कि एनआरआई सर्किल के नजदीक ट्रक और एक लग्जरी कार में टक्कर हुई है। कार में सवार दो युवक वेदांत और अमीश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद ही दोनो की जान चली गई। कार चला रहे युवक का शव निकालने में करीब एक घंटा लग गया। बताया जा रहा है कि कार प्रताप नगर इलाके से होती हुई जवाहर सर्किल की ओर जा रही थी। स्पीड इतनी तेज थी कि आगे चल रहे ट्रक में आधी कार जा घुसी।

मौके पर ही चालक ने दम तोड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद कार को निकाला जा सका। दोनो मृत युवक कॉलेज छात्र थे। बताया जा रहा है कि वेंदात विदेश में पढ़ाई करता है वह जयपुर आया हुआ था। हादसा इतना तेज था कि एयर बैग तक फट गए, वे भी जान नहीं बचा सके। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। तीसरे युवक की पहचान करने का प्रयास जारी है।

Updated on:
11 Aug 2024 11:46 am
Published on:
11 Aug 2024 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर