12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग

Good News for khatu devotees: अब बस काम शुरू होना है, यह भी कोशिश की जा रही है कि काम को तय समय से पहले ही पूरा किया जा सके।

2 min read
Google source verification
Khatu Shyam temple

Good News for khatu devotees: बाबा खाटू श्याम के दरबार तक पहुंचना अब और भी आसान हो जाएगा। सरकार करीब ढाई सौ करोड़ खर्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि पूरा होमवर्क कर लिया गया है और अब बस काम शुरू होना है, यह भी कोशिश की जा रही है कि काम को तय समय से पहले ही पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः घी में ही बिक गया सरकारी अफसर, पीड़ित से कहा घी ही दे दो,

दरअसल खाटू श्याम जी के मंदिर में हर साल करोड़ों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों रींगस से खाटू श्याम जी के लिए रेल सेवा शुरू करने की बात कही थी। भक्तों की काफी समय से यह मांग थी। इस मांग को अब पूरा करने की कवायद हो गई है। नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण कर लिया गया है। दरअसल रींगस से खाटू श्याम जी तक करीब 18 किलोमीटर तक की रेल लाइन बिछाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए करीब 254 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। रेल सेवा के विस्तार के साथ ही स्टेशन और अन्य काम भी होंगे। इस रेल लाइन के अलावा सालासर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। डीपीआर तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः बस को निकालने के लिए आई थी जेसीबी, खुद ही धरती में समा गई…. देखें वीड़ियो

खाटू श्याम जी के अलावा राजस्थान में 54 रेल परियोजनाओं का विकास और विस्तार किया जा रहा है। रेलवे ने पिछले दो से तीन सालों में राजस्थान का सर्वे कराया है और इस सर्वे के आधार पर अब 4 हजार 894 किलोमीटर के रेलवे ट्रेक को मंजूर कर दिया गया है। इन पर अब काम शुरू किया जा रहा है। ये रेल ट्रेक पूरे राजस्थान में बिछाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुरानी रेल लाइनों को भी बदलने काम किया जा रहा है। जो रेल लाइनें अंग्रेजों के जमाने से चल रही हैं, उनको चिहिंत किया जा रहा है।