सभी यात्री बस से उतरकर सड़क पर आए। सूचना पर सदर थाने के एएसआई मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। और परेशान बस यात्रियों का सामान बस निकलवाया।
जयपुर कोटा सड़क मार्ग पर गुंसी गांव के समीप गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे सवारियों से भरी लोक परिवहन की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में उतर गई। बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए।राजस्थान लोक परिवहन की बस तेज गति से जयपुर से कोटा की जा रही थी। सुबह सवा नौ बजे इस बस के आगे चल रहे एक वाहन ने गायों के झुंड को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिया। उसी दौरान लोक परिवहन बस के चालक ने भी बस को रोकने के लिए ब्रेक लगाए तो तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से टकराती हुई सड़क किनारे खाई में चली गई। लेकिन यात्रियों के मामूली सी खरोंचे आई। सभी यात्री बस से उतरकर सड़क पर आए। सूचना पर सदर थाने के एएसआई मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। और परेशान बस यात्रियों का सामान बस निकलवाया। तथा अन्य बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया। तथा बस को क्रेन से खाई से बाहर निकला गया।