जयपुर

Weather Update: मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22, 23 और 24 जनवरी के बीच राजस्थान में हल्की बारिश की भी संभावना

Western Disturbance: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और कुछ मध्य हिस्सों में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Jan 16, 2026
Photo- Patrika

Rajasthan Weather: जयपुर। राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है, जिससे प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और कुछ मध्य हिस्सों में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड का असर फिर से तेज हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आने की आशंका है। दिन के तापमान में हल्की कमी और रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव रह सकता है। हवा की गति बढ़ने से ठिठुरन का एहसास अधिक रहेगा। खासतौर पर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: 19 जनवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में बदल सकता है मौसम

कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों को मौसम के इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी गई है। वहीं,आम नागरिकों को भी ठंड से बचाव, गर्म कपड़ों के उपयोग और सुबह-शाम सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और आगे के अपडेट जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Solar Energy: राजस्थान में पूगल बनेगा सौर ऊर्जा का पावरहाउस, 2450 मेगावाट के मेगा सोलर पार्क की तैयारी

Updated on:
16 Jan 2026 10:04 am
Published on:
16 Jan 2026 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर