जयपुर के प्रतापनगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) की घटना, जहर की पहचान के लिए साथ लाया था जिंदा सांप, वीडियो वायरल
जयपुर। एक युवक को सांप ने काटा तो वह उसे पकड़कर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया। वहां जैसे ही उसने बैग से जिंदा सांप निकाला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। युवक का कहना था कि इस सांप ने मुझे काटा है, बताओ यह जहरीला है या नहीं। प्रतापनगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) की इमरजेंसी में यह देखकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों के परिजन घबरा गए।
यह घटना पांच दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक को बैग खोलते और सांप को बाहर निकालते देखा जा सकता है। युवक का कहना था कि जिस सांप ने उसे काटा, उसे भी वह साथ लाया है ताकि डॉक्टर यह पहचान सकें कि सांप जहरीला है या नहीं।
आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि युवक को पांच दिन पूर्व भर्ती किया गया था। वह दो दिन भर्ती रहने के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया। उन्हें स्टाफ ने युवक के अपने साथ सांप लाने की जानकारी दी थी। जैसे ही युवक को भर्ती किया गया, परिजनों ने सांप को अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई।
डॉ. मंगल ने बताया कि उसे सांप को साथ लाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि डॉक्टर लक्षणों के आधार पर उपचार करते हैं। जागरूकता के अभाव में ग्रामीण इलाके से आने वाले लोग कई बार ऐसा कर देते हैं, यह गलत है।