जयपुर

जयपुर में बारिश के कारण हादसा : कॉलेज बस घुमाव पर पलटी, आधा दर्जन छात्राएं घायल

हादसे में आधा दर्जन से अधिक छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से हिंगोनिया में अस्पताल में पहुंचाया गया।

less than 1 minute read
Sep 01, 2025
वायरल वीडियो से बनाई गई तस्वीर

जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र में आज सुबह बारिश के कारण कॉलेज बस पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक छात्राएं घायल हो गई, जिन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से हिंगोनिया में अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां घायल आधा दर्जन छात्राओं का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक रामजीपुरा–खेड़ी सड़क मार्ग पर तेज बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी। इसी दौरान छात्राओं से भरी बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में उस समय दो दर्जन से अधिक छात्राएं सवार थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की नई पहल, सफाई गाड़ियों पर क्यूआर कोड लगे, कचरे वाली जगह पर लगेंगे CCTV

सूचना मिलते ही रेनवाल पुलिस और जोबनेर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे की खबर मिलते ही छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंचने लगे और अपनी बच्चियों की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने से हुआ। बारिश के कारण मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Free Healthcare Scheme : राजस्थान में फ्री में हुई ओपन हार्ट सर्जरी, इस सरकारी योजना में मिला लाभ

Published on:
01 Sept 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर