राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए एआई का उपयोग शुरू किया जाएगा।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में होने वाली मौखिक परीक्षाओं में अब गुरुजी की मनमर्जी नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग मौखिक परीक्षाओं का असेसमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिए करने की कवायद कर रहा है। विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसी महीने विभाग की ओर से नवाचार पर काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे शासन की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। इसे अगले सत्र से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
मौखिक परीक्षाओं में छात्र के नंबर शिक्षक पर निर्भर करते हैं। अब एआइ असेसमेंट से छात्र के उत्तर का सही आंकलन होगा। छात्र जितना उत्तर देगा उतने ही अंंक मिल सकेंगे। छात्र के उत्तर को एआइ असेसमेंट के लिए तैयार किए सॉफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। एआइ ही अंक जारी करेगा।