जयपुर

Housing Scheme: राजस्थान आवासन मंडल ले आया नई आवासीय योजना, मानसरोवर और प्रताप नगर में मिलेगा घर

Jaipur News: एआइएस का तीसरा चरण प्रताप नगर में करीब नौ हजार वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। इस योजना के लिए मंडल ने व्यावसायिक भूमि को आवासीय में परिवर्तित किया है।

less than 1 minute read
Aug 13, 2025
यहां प्रस्तावित है योजना (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Housing Board: राजस्थान आवासन मंडल एक और योजना खास वर्ग के लिए तैयार कर रहा है। ऑल इंडिया सर्विसेज (एआइएस) रेजीडेंसी के तीसरे चरण को कागजों पर स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही यह योजना धरातल पर उतरेगी। पिछले कई वर्षों से अल्प और मध्यम आय वर्ग के लोग सामान्य पंजीकरण योजना का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले भी पिछली दो योजनाएं उच्च आय वर्ग के लिए आई थीं। एआइएस का तीसरा चरण प्रताप नगर में करीब नौ हजार वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। इस योजना के लिए मंडल ने व्यावसायिक भूमि को आवासीय में परिवर्तित किया है। आवासन मंडल का ध्येय वाक्य ‘हमारा प्रयास—सबको आवास’ होने के बावजूद जरूरतमंदों को इंतजार करना पड़ रहा है।

राजस्व का नुकसान

जिस भूखंड पर यह योजना विकसित की जानी है, उसे वर्ष 2001 में मल्टीप्लेक्स, होटल, कॉमर्शियल ऑफिस, शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स के लिए आरक्षित किया गया था।

परियोजना समिति की 173वीं बैठक में इसे बदलकर आवासीय कर दिया गया और योजना प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी गई। प्रताप नगर में व्यावसायिक भूखंडों की दर 83,649 रुपए प्रति वर्ग मीटर है, ऐसे में इस 9,000 वर्ग मीटर भूमि का मूल्य 75.27 करोड़ रुपए है, जबकि बाजार दर के अनुसार यह 100 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है।

योजनाएं उच्च वर्ग के लिए

प्रताप नगर सेक्टर-26 में गंगा अपार्टमेंट फेज-2, प्रति फ्लैट कीमत 61.20 लाख रुपए।

मानसरोवर सेक्टर-5 में गुलमोहर योजना, प्रति फ्लैट कीमत 90.10 लाख से 92.10 लाख रुपए।

एआइएस के तृतीय चरण की प्लानिंग चल रही है। जिस जमीन पर योजना आएगी, वह आवासीय है। पूर्व में व्यावसायिक थी या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है। प्लानिंग शाखा ने इस पर काम किया है।

  • अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता, आवासन मंडल

ये भी पढ़ें

किसानों के खाते में ₹3200 करोड़ ट्रांसफर, झुंझुनूं में बोले शिवराज सिंह- ‘किसान भाइयों… शिकायत हो तो मामा के घर आ जाना’

Published on:
13 Aug 2025 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर